
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का छठा राउंड आज यानी 23 जनवरी से शुरु हो चुका है। एलिट ग्रुप ए में मुंबई का मुकाबला जम्मू कश्मीर के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में पुलवामा के घातक तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेंत अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और हार्दिक तोमर को पवेलियन भेजकर सुर्खियां बटोरी हैं।
जानिए कौन है जम्मू कश्मीर का तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर
पुलवामा के मलिकपोरा जिले से ताल्लुक रखने वाले 6 फुट 4 इंच लंबे उमर नजीर मीर का गेंदबाजी एक्शन शानदार है। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर बल्लेबाजों को मुश्किलों में डालने वाले उमर भारत की ओर से खेलना चाहते हैं। बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम में शामिल होने की दावेदारी पेश करने वाले उमर का सफर आसान नहीं रहा।
दिसंबर 2013 में जम्मू कश्मीर के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उमर ने अब तक खेले गए 57 रेड बॉल मुकाबलों में 29.12 की औसत से 138 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें उनके नाम छह बार पांच विकेट हॉल लेने का शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज है। इसके अलावा उमर नजीर मीर के नाम 36 ए लिस्ट मुकाबलों में 28.83 की औसत से 54 विकेट अपने नाम किए हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी उमर नजीर मीर का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ जारी मुकाबले में 11 ओवर के अपने स्पेल में 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मुकाबले में उन्होंने भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और हार्दिक तोमर का विकेट चटकाकर मुंबई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक तीन मैचों की पांच पारियों में 9.93 की औसत और 2.93 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं, जिसमें सर्विसेज के खिलाफ 6/53 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।
खबर लिखे जाने तक मुंबई के 120 रनों पर ढे़र होने के बाद जम्मू कश्मीर ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं।