who says you can t get replacements harbhajan singh on transition of indian team

Picture Credit: X

भारत के 12 बरसों बाद घर पर सीरीज हारने पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। यह बहस दिग्गज खिलाड़ियों की जगह नए खिलाड़ियों के टीम में शामिल किए जाने से जुड़ी हुई है। कई क्रिकेट विशेषज्ञ इसे 2012-13 में भारतीय टीम में हुई बड़े बदलाव की तरह देख रहे हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर समेत सहवाग, द्रविड़ जैसे कई दिग्गजों की जगह विराट समेत कुछ युवाओं ने लिया था। इस बीच  पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 2011 से 2013 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम में हुए बदलाव के बारे में खुलासा किया।

यह वह समय था जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी संन्यास ले चुके थे और वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और जहीर खान को टीम से बाहर कर दिया गया था। ऑफ स्पिनर ने इस बात से भी इनकार किया कि खिलाड़ियों को बदला नहीं जा सकता है और उन्होंने उदाहरण के तौर पर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम लिया। 

खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर हरभजन सिंह का चौंकाने वाला बयान 

हरभजन सिंह ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में कई महान प्रतिभाएं हैं और विराट कोहली, रोहित शर्मा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।

"कौन कहता है खिलाड़ी रिप्लेस नहीं किए जा सकते।  बिलकुल किए जा सकते हैं।  गावस्कर साहब गए, तेंदुलकर साहब आए। तेंदुलकर साब गए, हमें कोहली मिला और भविष्य में भी ऐसा होगा। हर दिग्गज खिलाड़ी का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट मिलेगा।

विराट को वह बनने में 15 साल लग गए जो वह बन गए हैं- हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने युवा खिलाड़ियों को सही समय पर मौका देने पर भी जोर दिया। उनका यह बयान भारत के हाल ही में 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद आया है। उन्होंने कहा, "अगर आपको सही समय पर मौका मिलता है, तो आप विराट कोहली बन सकते हैं या फिर आप अमोल मुजुमदार या अमरजीत हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा, "विराट को वह बनने में 15 साल लग गए जो वह बन गए हैं। इसलिए आपको प्रतिभा को देखने की जरूरत है और एक विचार हो सकता है कि, हाँ, यह लड़का, अगर बना रहता है, तो एक दशक तक मैच विजेता बन सकता है, "