wiaan mulder

मेजबान जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टेंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रनों नाबाद पारी खेलकर विदेशी सरजमी पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज के रुप में अपना नाम दर्ज कराया। इसके साथ वह सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे। इस आर्टिकल में हम सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वियान मुल्डर ने 367 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस दौरान उन्होंने तिहरे शतक पहुंचने के लिए महज 297 ली और 100 से अधिक स्ट्राइक रेट से तिहरा शतक जड़ दिया। इस शानदार पारी के साथ वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। 

लिस्ट के टॉप पर अभी भी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग मौजूद है। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा था। उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। सहवाग ने अपनी इस पारी में 42 चौके और 5 छक्के जड़े थे। 

वहीं इस लिस्ट में स्टार इंग्लिश बल्लेबाज हैरी बूक्र तीसरे पायदान पर मौजूद है। ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मूल्तान में 310 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन बनाए थे। इस दौरान वह 317 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड एक पारी से मैच जीत गया। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 823 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।  

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

278 गेंदें – वीरेंद्र सहवाग, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई 2008

297 गेंदें – वियान मुल्डर, दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे – बुलावायो 2025

310 गेंदें – हैरी ब्रुक, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – मुल्तान 2024

362 गेंदें – मैथ्यू हेडन, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे – पर्थ 2003