narendra modi sportstiger

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन इंडियन टीम की भारत वापसी हो चुकी है। 29 जून को बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस दौरान 4 जुलाई को भारत पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें पीएम मोदी ट्रॉफी की बजाए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के हाथों को टच करते नजर आ रहे हैं। 

पीएम मोदी ने नहीं छूई वर्ल्ड कप ट्रॉफी 

टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली विश्व विजेता भारतीय टीम ने दिल्ली में PM से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं उसमें सभी खिलाड़ी PM से बात करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं, बातचीत में हंसी-मजाक भी देखा जा सकता है. इसके अलावा PM ने सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाई है। वहीं, जब विश्व कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवानी का बारी आई तो PM ने ट्रॉफी को टच नहीं किया बल्कि रोहित और कोच राहुल द्रविड़ के हाथ को थामकर रखा था। PM ने ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाया है।

जानिए पीएम मोदी ने क्यों नहीं छूई वर्ल्ड कप ट्रॉफी

दरअसल, कहा जाता है कि केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही आधिकारिक तौर पर नंगे हाथों से ट्रॉफी को छूने की अनुमति होती है, जिनमें खिताब जीतने वाले खिलाड़ी और प्रबंधक या फिर कुछ अधिकारी शामिल हो। फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भी ऐसा ही किया जाता है। ऐसे में इसी सोच को ध्यान में रखते हुए शायद PM ने अपने हाथों से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को नहीं छूआ हो। 

हालांकि यह भी माना जा रहा है कि इस  ट्रॉफी को जीतने में उनका योगदान शून्य था। इसलिए पीएम मोदी खुद ट्रॉफी को हाथ लगाने की बजाय टॉफी जीताने के असली हकदार रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के हाथों को छूआ। यह सब फैंस का मानना है। इस बात की  असली वजह किसी को नहीं पता है।