shikhar dhawan top five knocks in international cricket

Credits: X

भारतीय टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए धवन ने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया।  हालांकि क्रिकेट जगत में गब्बर नेक नेम से मशहूर शिखर धवन को गब्बर नेक नेम दिए जाने की कहानी भी काफी दिलचस्प है। इस आर्टिकल में हम बताते हैं आखिर शिखर धवन को गब्बर नाम से क्यों पुकारा जाता है। 

घरेलू टीम के कोच विजय दहिया ने दिया था गब्बर निक नेम 

शिखर धवन ने कुछ समय पहले दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उनको गब्बर क्यों कहा जाता है। दरअसल घरेलू क्रिकेट के दिनों में अपनी रणजी टीम के लिए शिखर सिली प्वॉइंट्स में फील्डींग करते थे। और सामने वाली टीम के बल्लेबाजों पर जोर से चिल्लाते और उनको जमकर परेशान करते थे। शिखर की अवाज इतनी तेज होती थी कि वह ड्रेसिंग रूम तक चली जाती थी। वह उस दौरान काफी मजाक भी करते थे. 

साथ ही उन दिनों शिखर कल्ट मूवी शोले के डायलॉग विरोधी टीम के खिलाड़ियों के सामने जमकर बोलते थे। उनमें शोले मूवी में गब्बर बने अमजद खान के काफी डायलॉग होते थे। ऐसे में उस समय दिल्ली रणजी टीम के कोच विजय दहिया ने शिखर धवन का नाम गब्बर रख दिया। शिखर का यह नाम इतना मशहूर हुआ की लोग उन्हें कहीं भी इस नाम से पुकारने लगे। हालांकि इसके अलावा भी शिखर धवन के साथी क्रिकेटर उन्हें शिकी भाई, जट आदि निक नामों से पुकारते रहते हैं। 

बता दें कि शिखर धवन आखिरी बार 10 दिसंबर 2022 को भारतीय जर्सी में नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए उस आखिरी मुकाबले में शिखर धवन अपने बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। उस मुकाबले में शिखर धवन महज 3 रन ही बना सके थे।