
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्रदर्शन हालिया दिनों में शानदार रहा। टी20 वर्ल्ड कप से लेकर पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। वनडे वर्ल्ड कप की 11 पारियों में रोहित शर्मा 597 रन बनाकर भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टी20 वर्ल्ड कप की आठ पारियों में भी रोहित के बल्ले से 250 से अधिक रन निकले।
वहीं हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भी रोहित शर्मा 157 रन बनाकर भारत के टॉप रन स्कोरर रहे। हालांकि बढ़िया फॉर्म के बावजूद रोहित शर्मा चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित के पहले से पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में महज 5 रन आए। ऐसे में इस आर्टिकल में हम बताएंगे की भारतीय कप्तान आखिर टेस्ट में बड़ी पारियां खेलने में क्यों विफल हो रहे हैं।
रोहित शर्मा के टेस्ट में फेल होने की 3 बड़ी वजह
1. बैटिंग अप्रोच में बदलाव
वनडे और टी20 फॉर्मेट में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में भी उसी अप्रोच से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। जिसमें उनको चेन्नई टेस्ट में सफलता हासिल नहीं हुई।