2. स्वींग और स्पीड खेलने में विफलता
भारतीय कप्तान चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद और तस्कीन अहमद की बाहर जाती गेंदों को खेलने की कोशिश में स्लिप में कैच थमा बैठे। चेन्नई टेस्ट में नजर आया कि रोहित शर्मा स्वींग और स्पीड के सामने संघर्ष करते नजर आए।