
Credit: X
जिम्बाब्वे के बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने इतिहास रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ रचा इतिहास
साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बना दिया है। मुल्डर ने 334 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद367 रन बनाए हैं। मुल्डर ने इस पारी में 49 चौके और 4 छक्के जड़े हैं।
इस शानदार पारी के दम पर वह बतौर कप्तान यह कारनामा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं और खिलाड़ी के तौर पर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे साउथ अफ्रीकी बन गए हैं। उनसे पहले हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका की ओर से तीहरा शतक जड़ा था। हालांकि मुल्डर 33 रनों से ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बए नाबाद 400 रन बनाए रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं। वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से पहले ही साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 626 रनों पर पारी घोषित कर दी है।
हालांकि इस शानदार पारी के दम पर मुल्डर विदेशी सरजमी पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी हानिफ मोहम्मद का 337 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने बारबाडोस में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया है
विदेश में टेस्ट मैचों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
367* - वियान मुल्डर (SA) बनाम ZIM, बुलावायो, 2025
337 - हानिफ मोहम्मद (PAK) बनाम WI, बारबाडोस, 1958
336* - वैली हैमंड (ENG) बनाम NZ, ऑकलैंड, 1933
334* - मार्क टेलर (AUS) बनाम PAK, पेशावर, 1998
334 - सर डॉन ब्रैडमैन (AUS) बनाम ENG, हेडिंग्ले, 1930