workload management is a new thing harbhajan singh ahead of crucial manchester test

Picture Credit: X

मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर खबरें सामने आ रही है। हालांकि वर्क लोड मैजनेमेंट के चलते एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए बुमराह की फिटनेस को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। 

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर क्या बोले हरभजन सिंह 

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आगामी मैच से पहले भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है। स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोट के चलते पहले ही चौथे टेस्ट से संभावित रूप से बाहर हो गए हैं। साथ ही अकाश दीप भी ग्रोइन की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसें में मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का भारतीय गेंदबाजी अटैक में अहम किरदार रहने वाला है। 

हालांकि बुमराह ने सीरीज से पहले वर्कलोड मैनेज करने के लिए पांच मैचों में से महज 3 मैच खेलने की बात कही थी। ऐसे में हो सकता है बुमराह का मैनचेस्टर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच हो। हालांकि बुमराह की फिटनेस को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। 

ये भी पढ़े: चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुई CSK के खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ पहले उड़ा चुका है गर्दा

हरभजन सिंह ने WCL 2025 के मौके पर इस बारे में बात करते हुए कहा "देखिए, वर्कलोड मैनेजमेंट एक नई चीज है। आईपीएल आने के बाद, लोगों ने कहा कि मैं एक मैच में 24 गेंदें फेंकूंगा और वे बिल्कुल सही होंगी, और इसी तरह लोग ट्रेनिंग करते थे। अगर आप अतीत में जाएं, तो वर्कलोड क्या था? वर्कलोड का मतलब फिटनेस था। खिलाड़ी पहले भी 5 मैचों की सीरीज खेलते थे। लेकिन हां, अगर किसी को चोट की चिंता है, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है।" 

उन्होंने आगे कहा "जसप्रीत बुमराह ईमानदार गेंदबाज है। उनको दर्द नहीं होता तो वह चार की जगह दस ओवर भी फेंक सकते हैं। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया था। उन्होंने उस दौरे पर ज्यादा गेंदबाजी की और चोटिल हो गए। उनका एक्शन कुछ इस तहर का है जिससे ज्यादा गेंदबाजी करने से शरीर पर दबवा बढ़ता है। अगर उनका शरीर ठीक है तो उनको पांच टेस्ट मैच खेलने दिजिए। अगर वह पाचों मैच खेलता है तो भारत सीरीज जीत जाएगा। किसी भी विरोधी बल्लेबाज से पूछिए, उनको बुमराह का सामना करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता।" गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं।