
Courtesy: Google
विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले आज यानी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में WPL मिनी ऑक्शन का आयोजन हो रहा है। जिसमें 19 स्लॉट के लिए दुनियाभर से 112 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बीच जारी मिनी ऑक्शन में भारत की 16 वर्षीय जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदकर सुर्खियां बनाई है। हालांकि कमलिनी की खरीद के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली।
जाने कौन है 1.60 करोड़ में बिकने वाली जी कमलिनी
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाली शानदार ऑलराउंडर जी कमलिनी को बेंगलुरु में जारी WPL मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि कमलिनी ने मिनी ऑक्शन के लिए महज 10 लाख बेस प्राइज पर रजिस्ट्रेशन कराया था। 20 जुलाई, 2008 को जन्मी कमलिनी ने हाल ही में अंडर 19 महिला टी-20 ट्रॉफी में खेले गए आठ मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए थे।
इसके साथ कमलिनी टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थी। इसके साथ ही कमलिनी ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते तमिलनाडु को अहम जीत दिलाने में भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जी कमलिनी के पास छक्के लगाने की अद्भुत क्षमता मौजूद है। अंडर-19 महिला टी-20 एशिया कप टूर्नामेंट में कमलिनी ने 10 छक्के जड़े थे।
16 वर्षीय जी कमलिनी विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबीज कराने में भी माहिर है। हालांकि वह डोमिस्टिक स्तर पर अभी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही खेल रही हैं। इसके साथ ही कमलिनी चेन्नई स्थित चेन्नई सुपर किंग्स अकेडमी में भी ट्रेनिंग ले रही है। इसके साथ ही कमलिनी ने हाल ही में अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत 'बी' के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। एक बेहद महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने 79 रनों की शानदार पारी खेलकर टॉप रन स्कोरर का खिताब अपने नाम किया।