wtc final trophy sportstiger

11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉड्स क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के विजेता को करोड़ो रुपये बतौर इनामी राशि मिलने वाले हैं। इस बार आईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए पिछले विजेता के मुकबले इनामी राशी में दोगुनी राशि इफाजा किया है। 

आईसीसी ने किया WTC फाइनल विजेता की प्राइज मनी का ऐलान 

आईसीसी ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 2023-25 ​​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेताओं की प्राइज मनी में पर्याप्त वृद्धि और रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की घोषणा की। आईसीसी ने खुलासा किया कि डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​फाइनल के लिए प्राइज मनी 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर  यानी 49.27 करोड़ रुपये है, जो पिछले दो संस्करणों से दोगुना से भी अधिक है।

आईसीसी के एक बयान में कहा गया, "चैंपियन को 3.6 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि मिलेगी, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए गए 1.6 मिलियन अमरीकी डॉलर से काफी अधिक है, जबकि उपविजेता को 800,000 अमरीकी डॉलर से बढ़कर 2.16 मिलियन अमरीकी डॉलर मिलेंगे।"

साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 25 की पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज है। अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने तथा भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला ड्रा कराकर फाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम बनी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ष की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इस संस्करण में तीसरे स्थान रहने वाली और दो बार उपविजेता भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्राइज मनी के तौर पर 1.44 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 12.31 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

आईसीसी WTC 2023-25 प्राइज मनी: 

पोजिशन टीम प्राइज मनी (यूएसडी में)
विजेता ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका 3,600,000
रनर-अप ऑस्ट्रेलिया/दक्षिण अफ्रीका 2,160,000
तीसरा भारत 1,440,000
चौथी न्यूज़ीलैंड 1,200,000
पांचवां इंगलैंड 960,000
छठा श्रीलंका 840,000
सातवीं बांग्लादेश 720,000
आठवाँ वेस्ट इंडीज 600,000
नौवां पाकिस्तान 480,000