yashasvi jaiswal sportstiger

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले की पहली पारी में मेजबान टीम महज 156 रनों पर सिमट गई। जिसमें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल 30 रनों का योगदान दिया। इस पारी के साथ यशस्वी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।

2024 में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले इकलौते भारतीय बने यशस्वी 

युवा भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जयस्वाल ने 2024 में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इतना ही नहीं, वह 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय भी बन गए। पिछला रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम दर्ज था। जिन्होंने 23 साल की उम्र में 1000 टेस्ट रन बनाए थे।

इस रिकॉर्ड उपलब्धि की शुरुआत 1958 में वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स के साथ शुरू हुई थी। जब उन्होंने 1958 में एक साल में 1193 रन बनाए थे। 45 साल बाद, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने 2023 में 1198 रन बनाए, एबी डिविलियर्स ने 2005 में 1008 रन बनाए, इसके बाद 2006 में एलिस्टेयर कुक ने 1013 रन बनाकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, यशस्वी जायसवाल अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए, लेकिन 30 रन पर आउट हो गए, जिससे भारत के लिए और मुश्किल समय पैदा हो गया। जयस्वाल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 700 से अधिक रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था।  बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह तीन अर्धशतक बनाने में सफल रहे, लेकिन उसे बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहे थे। 

न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में बनाई अपने पकड़

न्यूजीलैंड की पहली पारी को 156 रनों पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रिकॉर्ड 14वीं बार साउदी का शिकार हुए। हालांकि उसके बाद गिल और यशस्वी ने 50 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते भारत की पूरी पारी महज 156 रनों पर सिमट गई।  

इसके बाद 103 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इसके साथ न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 301 रनों की हो गई है।