how the year went for yashasvi jaiswal

Picture Credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम टी से पहले 1 विकेट के नुकसान पर 100 से अधिक रन बनाकर बढ़िया स्थिति में मौजूद है। इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करा ली है। 

ओल्ड ट्रैफर्ड में यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुए बड़ी उपलब्धि 

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। वह 50 साल से बाद बतौर ओपनर ओल्ड ट्रैफर्ड में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पिछले 50 सालों में कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर टेस्ट मुकाबले में यह कारनामा नहीं कर सका। 

गौरतलब है कि इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने शतक जड़ा था। उसने के बाद पिछले दो दशक में कोई भी भारतीय बल्लेबाज यह कारनामा करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल आउट होने से पहले यह कारनामा करने से चूक गए। 

ये भी पढ़े: केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट में रचा इतिहास, बने उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय ओपनर

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए इंग्लैंड टीम ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत बढ़िया रही। भारत ने लंच तक बिना विकेट गवाएं 78 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। हालांकि उसके बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रमश: 46 और 58 रन बनाकर चलते बने। यशस्वी जायसवाल को 8 साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी करने वाले स्टार स्पिनर लियाम डॉसन ने विकेट के पीछे हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया।