
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लगातार अपने फैसलों के लिए आचोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हुई टी-20 सीरीज के अलावा शुरुआती दो वनडे मुकाबलों में भी भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में काफी लचीलापन देखने को मिला। जिसके चलते जहीर खान गंभीर के इस तरह के फैसलों के चलते टीम में बनी असुरक्षा की भावना के लिए उनको निशाना बनाया है।
गौतम गंभीर की फ्लेक्सबिलिटी वाली अप्रोच से खफा है जहीर खान
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी। उस सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बैटिंग ऑर्डर फिक्स नजर नहीं आया। ऐसा ही कुछ वनडे सीरीज में देखने को मिला। गौतम गंभीर की बैटिंग ऑर्डर को लेकर इस तरह की अप्रोच को पर पूर्व क्रिकेटर और 2011 वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि गंभीर की इस तरह ही अप्रोच खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही है। इससे टीम को ही नुकसान होगा।
क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान टीम मैनेजमेंट की कई फैसलों पर असहमति जताते हुए जहीर खान ने कहा कि " आपने कहा है कि आपको फ्लेक्सबिलिटी रखनी होगी। नंबर एक और दो होंगे, लेकिन बाकी खिलाड़ियों का बैटिंग ऑर्डर फलेक्सिबल होगा। उस फ्लेक्सबिलिटी के भीतर भी कुछ नियम लागु होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका आपको पालन करना होगा। खिलाड़ियों के साथ कुछ कम्युनिकेशन करने की जरूरत है। जो चीजों को व्यवस्थित करना होगा।
अन्यथा, आप असुरक्षा पैदा कर रहे हैं, जो किसी स्तर पर वापस आ जाएगी और आपको चोट पहुंचाएगी। आप नहीं चाहते कि ऐसा हो। तो आपको उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।" गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।