Steve Smith-Rohit Sharma

Courtesy: X

मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबला खेला गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में मेजबान टीम ने स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शानदार शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस शानदार पारी के साथ स्मिथ ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस आर्टिकल में हम भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले टॉप तीन बल्लेबाजों पर नजर डालेंगे। 

भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाज 

3. ग्रैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 8 शतक 

sir garry sobers sportstiger

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ग्रैरी सोबर्स इस मामले में 8 शतकीय पारियों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज है। 1954 से 1974 के बीच वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सोबर्स ने भारत के खिलाफ 18 मुकाबलों की 30 पारियों में 8 शतकीय पारियों के साथ 1920 रन बनाए हैं।