5 time ipl winners

2024 साल खत्म होने को है, इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे हैं। बांग्लादेश ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था। वहीं न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर 3-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं इस हार से पहले भारत ने वेस्टइंडीज में खेले गए टी-20 वर्ल्ड  कप खिताब अपने नाम करते हुए 11 साल बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। वहीं आईपीएल में केकेआर ने तीसरा खिताब अपने नाम करते हुए बड़ा कारनामा किया था। ऐसे में नए साल में क्रिकेट फैंस को ऐसे ही कई अद्भुत घटनाओं के उम्मीद रहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे जो अगले साल यानी 2025 में टूट सकता हैं। 

तीन बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड को देखता है जो 2025 में टूट सकते हैं

3. आईपीएल में टीमें बना सकती हैं 300 से अधिक स्कोर 

287 run total in ipl srh

आईपीएल 2024 में, कई टीमें 250 रन के आंकड़े को पार कर रही थीं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287/3 रन बनाए, जो लीग के इतिहास में सबसे अधिक टीम कुल है। यदि 2025 के सत्र में आईपीएल में विस्फोटक पावर हिटिंग का वर्तमान स्तर जारी रहता है, तो यह अत्यधिक संभावना है कि लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड कुल टूट जाएगा, और एक टीम पहली बार 300 रन के कुल से आगे निकल जाएगी।