
Picture Credit: X
लॉर्ड्स में भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मुकाबले का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। मैच का पलड़ा कभी भारत तो कभी मेजबान टीम के पक्ष में नाटकीय रुप में भारी रहा। हालांकि मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लिश सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का आउट करने के बाद आंखें दिखाना और कंधा टकराना भारी पड़ गया। आईसीसी ने सिराज के खिलाफ आईसीसी की धारा 2.5 की तहत भारी जुर्माना लगाया है।
मोहम्मद सिराज पर नियमों के उल्लंघन के चलते लगा भारी जुर्माना
भारतीय स्टार तेंज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैच के चौथे दिन इंग्लिश सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाना भारी पड़ गया। दरअसल सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह के हाथों कैच कराकर बड़ा झटका दिया। डकेट सिराज की गुड़ लैंथ पर डाली गई लैंथ गेंद पर पूल शॉट मारने की कोशिश में मिड ऑन पर मौजूद बुमराह के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
हालांकि यह नाटकीय वाकया यहीं नहीं रुका। इसके बाद सिराज ने पिच पर चलकर डकेट को आंखें दिखाने के बाद कंधा टकराते नजर आए। उनकी इस हरकत पर बड़ा एक्शन लेते हुए आईसीसी ने उनपर भारी जुर्माना लगाया है।
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि मोहम्मद सिराज को आईसीसी की आचार सहिंता के लेवन-1 का दोषी पाया गया है। जिसके चलते उनपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने जारी बयान में कहा है कि " सिराज को आईसीसी की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इस धारा में ऐसी भाषा, क्रिया या हावभाव का उपयोग करना जो किसी बल्लेबाज को अपमानित करता हो या जो किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान उसके आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता हो को उल्लंघन माना गया है।"
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना दिए हैं।