i new york won their second mlc title by defeating washington freedom in a thrilling final match

2023 में शुरु हुए मेजर लीग क्रिकेट यानी MLC के तीसरे संस्करण का खिताब फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया। 14 जुलाई को खेले गए इस अहम मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को हराकर दूसरा खिताब अपने नाम किया। 

एमआई न्यूयॉर्क ने जीता मेजर लीग क्रिकेट का दूसरा खिताब 

टेक्सास के डलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए दूसरा खिताब अपने नाम किया है। एमआई न्यूयॉर्क की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने 46 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर एमआई न्यूयॉर्क की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने एमआई न्यूयॉर्क को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी की लिए उतरी निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने मोनांक पटेल और विकेटकीपर क्वीन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी के साथ बढ़िया शुरुआत दिलाई। 

ये भी पढ़े: 'जिंदगी हमें कभी-कभी...' साइना नेहवाल ने किया पति से अलग होने का ऐलान, सोशल मीडिया पर शेयर किया भावुक पोस्ट

हालांकि मोनांक पटेल 28 रनों की पारी खेलकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार हुए। हालांकि दूसरे छोर पर डी कॉक बेहतरीन पारी खेलते रहे। उन्होंने आउट होने से पहले 46 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए बड़े स्कोर की नीव रखी। हालांकि एमआई न्यूयॉर्क की पोलार्ड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि पूरन ने 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर एमआई मुंबई को निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर महज 175 रन ही बना सकी। वॉशिंगटन को इस रोमांचक मुकाबले के आखिरी में 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी। हालांकि आखिरी ओवर में एक  चौके की मदद से ओबस पिएनार और ग्लेन फिलीप्स की जोड़ी 7 रन ही बना सकी। जिसके चलते एमआई न्यूयॉर्क ने 5 रनों से जीत दर्ज करते हुए दूसरा मेजर लीग क्रिकेट खिताब अपने नाम किया।