england won maiden odi world cup title by defeating new zealand by boundary count in thrilling final in 2019

Credit: X

आज से ठीक 6 बरस पहले आज ही के दिन यानी 14 जुलाई 2019 को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप फाइनल में हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। यह मुकाबला निर्धारिक ओवरों के बाद टाई हो गया हालांकि इसके बाद खेला गया सुपर ओवर भी टाई रहा। उसके बाद चैंपियंस का फैसला बाउंड्री काउंट के आधार पर किया गया। जिसमें इंग्लैंड ने खिताब अपने नाम किया। 

ब्राउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड ने जीता खिताब 

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने हेनरी निकोल्स और टॉम लैथम की बढ़िया बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बोर्ड पर लगाए। इन दोनों कीवी बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन ने 53 गेंदों में 30 रनों का अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट 3-3 विकेट अपने नाम किए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में बेन स्टोक्स की 98 गेंदों में 84 रनों की पारी और जोस बटलर की 60 गेंदों में 59 रनों की पारियों की मदद से निर्धारित ओवरों में 241 रन ही बना सकी। एक समय जीत की प्रबल दावेदार लग रही इंग्लैंड ने आखिरी चार विकेट महज 38 रनों में गंवा दिए। इसके चलते मैच टाई हो गया। 

इसके बाद दोनों टीमों के बीच चैंपियन का फैसला सुपर ओवर के आधार पर होना तय हुआ। लेकिन दोनों टीमों सुपर ओवर में भी महज 15-15 रन ही बना सकी। जिसके चलते मैच सुपर ओवर में भी टाई रहा। इसके बाद चैंपियंस का फैसला बाउंड्री काउंट के आधार पर किया गया। जिसमें इंग्लैंड 26 बाउंड्री शॉट के साथ न्यूजीलैंड के 17 बाउंड्री को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास का पहला खिताब अपने नाम कर लिया।