r ashwin raised questions on umpire paul reiffel decisions during lord s test sportstiger

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में फील्ड अंपायर पॉल रीफेल के कई विवादस्पद फैसलों ने सुर्खियां बंटोरी है। उनके इन फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो चल रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने भी ऑस्ट्रेलियन अंपायर पॉल रीफेल के फैसलों पर सवाल उठाए है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारल हो रहा है। 

पॉल रीफेल के विवादित फैसलों पर भड़के आर अश्विन 

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले के शुरुआती चार दिनों में कई विवादित फैसले देखने को मिले हैं। पॉल रीफेल के कई फैसले DRS के बाद बदलने पड़े हैं। उन्होंने मैच के चौथे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भी आउट करार दे दिया था। हालांकि इस दौरान गिल ने DRS लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। उनके इन विवादित फैसलों के लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने आईसीसी से अंपायर के फैसलों पर नजर डालने की बात कहीं है। 

यूट्यूब पर अपने चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने ऑस्ट्रेलियन अंपायर पॉल रीफेल के फैसलों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह ऑस्ट्रेलियन अंपायर हमेशा भारत के खिलाफ फैसला सुनाता है। उन्होंने ऐश की बात में साथी विमल कुमार के साथ बात करते हुए कहा " मेरे पिता मेरे साथ मैच देख रहे थे और उन्होंने कहा, 'पॉल रीफेल के रहते हम नहीं जीतेंगे।"

ये भी पढ़े: बेन डकेट से कंधा टकराना मोहम्मद सिराज को पड़ा महंगा, आईसीसी ने ठोका भारी जूर्माना

उन्होंने आगे कहा " लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उनके कई फैसले जांच के दायरे में होने चाहिए आईसीसी को इस पर नजर डालनी चाहिए।" गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 135 रनों की दरकार है। वहीं मेजबान टीम को 6 विकेटों की तलाश है।