cheteshwar pujara s test records sportstiger

Picture Credit: X

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को अचनाक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। पुजारा भारत के महानत्तम टेस्ट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम चेतेश्वर पुजारा के नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए तीन बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालेंगे। 

चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज तीन बड़े टेस्ट रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास उन्होंने भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए, जिसमें 55 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं। वह अपने टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ नंबर तीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिनपर हम नजर डालने वाले हैं। 

3. एक पारी में 500 से ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज

cheteshwar pujara vs australia in 2021

चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट पारी में 500 से अधिक गेंदों का सामना करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने 2017 के रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 525 गेंदों पर 202 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। उस दौरान पुजारा ने 672 मिनट में अपना दोहरा शतक बनाया, जिसमें उन्होंने 38.47 के स्ट्राइक रेट से 21 चौके लगाए। जहां 11 भारतीयों ने 400 से अधिक गेंदों का सामना किया है, वहीं पुजारा के अलावा कोई भी 500 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। इसके बाद राहुल द्रविड़ की 495 गेंदों की पारी है।

ये भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से अचानक लिया संन्यास

2. पांच दिनों में 75 से कम रन बनाने वाले बल्लेबाज

153 vs south africa johannesburg 2013

चेतेश्वर पुजारा के नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है। एक टेस्ट के सभी पांच दिनों में केवल 13 बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है, और पुजारा उनमें से 75 से कम रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। यह 2017 के कोलकाता टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था, जहां पुजारा ने 52 और 22 रन बनाए थे। मैच में बारिश के कारण उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी के अवसर मिले थे। 

1. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

132 vs england southampton 2018

चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 दोहरे शतक भी लगाए हैं डॉन ब्रैडमैन, वैली हैमंड और पैट्सी हेंड्रेन के बाद यह चौथा सर्वश्रेष्ठ है। यह भारत में सबसे अधिक है। दूसरा सर्वश्रेष्ठ विजय मर्चेंट के नाम दर्ज है। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास दोहरे शतक जड़े हैं।