ms dhoni didn t like me former india cricketer makes shocking revelation

Credit: X

भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल करियर के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उन्हें पसंद नहीं करते थे। 2015 में आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए तिवारी का मानना है कि उन्हें अपने करियर के दौरान कप्तान धोनी और टीम मैनेजमेंट से उतना सपोर्ट नहीं मिला जिसके वह हकदार थे। 

मनोज तिवारी ने एमएस धोनी पर साधा निशाना 

2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़कर भारत को सीरीज 4-1 से जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीएमसी नेता मनोज तिवारी ने हाल ही में दिए गए अपने एक बयान के दौरान भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पक्षपात करने के आरोप लगाए। 

एक वेबसाइड से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि "धोनी को हर कोई पसंद करता है जाहिर है उन्होंने समय से साथ अपनी लीडरशीप स्किल से इसे साबित किया है। मैं भी हमेशा कहता हूं कि एक कप्तान के तौर पर धोनी काफी अच्छे लीडर थे। हालांकि मैं यह भी कहूंगा कि उस समय टीम में कुछ ऐसे लोग थे जिनको एमएस धोनी का सपोर्ट था। इसके बारे में बहुत लोग जानते हैं, हालांकि ऐसे आकर कोई इसके बारे में  बात नहीं करेगा। मेरा मानना है कि क्रिकेट में हर जगह पंसद और नापसंद होती है। जरूरी नहीं है कि जिसे में पसंद करूं वह भी मुझे पंसद करें।"

यहां देखिए सोशल पोस्ट: 

उन्होंने आगे कहा " उस दौरान मेरे साथ के कई खिलाड़ियों को खूब मौके मिले। हालांकि शतकीय पारी खेलने के बावजूद मुझे मौका नहीं मिला। मैं जब कभी धोनी से मिलूंगा तो उनसे पूछूंगा कि आपने मुझे शतक जड़ने के बावजूद क्यों मौका नहीं दिया।"