it doesn t matter whether i get captaincy dhruv jurel speaks on leadership conundrum in rr sportstiger

Picture Credit: BCCI/IPL

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत के बावजूद लीग में 14 मैचों में से महज 4 मैच जीतने में कायमाब रही और पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर सीजन खत्म किया। इस सीजन में रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन बल्ले से जूझते नजर आए। खेले गए नौ मुकाबलों में वह महज 285 रन ही बना सके। इस बीच आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरे सामने आई है।

इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने अगले सीजन से पहले एक रहस्यमयी पोस्ट की है। जिसमें ध्रुव जुरेल को अगले सीजन कप्तान बनाने की ओर ईशारा किया गया है। इस बीच हाल ही में विवेक सेठिया के यूट्यूब चैनल पर नजर आए जुरेल ने राजस्थान की कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

RR की कप्तानी को लेकर ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान 

आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी को लेकर चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए ध्रुव जुरेल विवेक सेठिया के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि "मुझे कप्तानी मिले या न मिले, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, मैं राजस्थान रॉयल्स को अपना 2000% देना चाहता हूँ। हम चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं, मैं, रियान, यशस्वी, संजू भाई, वैभव, हम सभी इसे जीतना चाहते हैं। कप्तान कोई भी हो, हम सबका एक ही लक्ष्य जीतना है।"

उन्होंने आगे कहा " राजस्थान रॉयल्स ने मुझे उस समय मौका दिया जब मुझे इसके सबसे ज्यादा जरुरत थी। जब मुझे बड़े प्लेटफॉर्म पर टेलेंट दिखाने का मौका मिला। मैं कहूंगा कि रायल्स ने मेरी जिंदगी बदल दी है।" गौरतलब है कि ध्रुव जुरले ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों की 13 पारियों में 156.33 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए। हालांकि इसके बावजदू ध्रुव जुरेल को 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप 2025 के लिए भारत के स्टैंड बॉय लिस्ट में शामिल किया गा है। 

ये भी पढे़ं: एशिया कप से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, 42 गेंदों में ठोक दिया तूफानी शतक