Sir Don Bradman

आज से ठीक 117 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 अगस्त 1908 को क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे डॉन ब्रेडमैन का जन्म ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था। 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले डॉन ब्रेडमैन ने 20 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए थे।

डॉन ब्रेडमैन ने क्रिकेट जगत में अपने नाम दर्ज किए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज है। जिनको तोड़ना तो दूर की बात उन तक पहुंचा भी किसी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा। क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम शानदार टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 80 मुकाबले खेले थे। जिसमें 99.94 की बेहतरीन औसत से कुल 6996 रन बनाए थे। जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां और दो तिहरा शतक शामिल थे। 

हालांकि क्रिकेट इतिहास में पूर्व भारतीय बल्लेबाज तीहरा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए थे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उस मुकाबले में सहवाग 293 रनों पर आउट हो गए। और केवल 7 रनों से इस रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

सर डॉन ब्रेडमैन एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 810 रन बनाए थे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ गिल उनका रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे लेकिन तोड़ने में नाकाम रहे। वहीं डॉन ब्रेडमैन के नाम सर्वाधिक टेस्ट औसत दर्ज है। सर डॉन ब्रैडमैन दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिनका औसत 99 से ऊपर है। उनके जन्म के करीब 110 साल बाद भी कोई भी बल्लेबाज उनके इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सका।