surya kumar

यूएई में 9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करने वाली है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए 19 अगस्त को भारतीय मेन्स चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी अगुवाई दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। इस मेगा टूर्नामेंट में सूर्या की नजरें तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी। इस आर्टिकल में हम उन्हें बड़े माइलस्टोन पर नजर डालेंगे। 

एशिया कप में इन बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी सूर्यकुमार यादव की नजरें 

3. 3000 टी20 रन सबसे तेज़ और सबसे खास अंदाज़ में

surya kumar

सूर्यकुमार यादव अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 83 मैचों की 79 पारियों में 2598 रन बना चुके हैं। उन्हें 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 402 रन चाहिए। इस टूर्नामेंट में अगर उन्हें सात पारियां खेलने का मौका मिला तो सूर्या यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बता दें कि अब तक कोई बल्लेबाज़ 3000 रन बनाते हुए 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट को बरकरार नहीं रख पाया है। ऐसे में सूर्या यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। 

2. सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल शतक

surya kumar

रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के अब तक टी20 इंटरनेशनल में 5-5 शतक बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव 4 शतक के साथ उनके ठीक पीछे खड़े हैं। अगर सूर्या अपनी फॉर्म जारी रखते हैं तो इस एशिया कप में वह रोहित और मैक्सवेल की बराबरी कर सकते हैं, बल्कि उन्हें पीछे भी छोड़ सकते हैं।

टी20 में 150 छक्कों के एलीट क्लब में एंट्री

suryakumar yadav clears fitness test ahead of asia cup 2025 sportstiger

सूर्यकुमार यादव अब तक टी20 इंटरनेशनल में 146 छक्के जमा चुके हैं। ऐसे में आगामी एशिया कप में 4 छक्के जड़ देते हैं तो वह 150 छक्के जड़ने वाले एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे,  जिसमें रोहित शर्मा (205), मार्टिन गुप्टिल (173), मुहम्मद वसीम (168) और जोस बटलर (160) मौजूद हैं।