3 most heated moments in t20 world cup

Credit: X

2007 से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में शुरु हुए टी20 वर्ल्ड कप के अब तक आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। इन 17 के सफर में कई ऐसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, जिनमें खिलाड़ी अपना आपा खोते नजर आए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों पर एक नजर डालेंगे, जिनमें खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 3 सबसे रोमांचक मुकाबले, जिनमें खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। 

श्रीसंत बनाम मैथ्यू हेडन - 2007

s sreesanth vs mathew hayden 2007 sportstiger

2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यह घटना सेमीफाइनल में हुई जब ऑस्ट्रेलिया 189 रनों का पीछा कर रहा था। हेडन शानदार फॉर्म में थे और फिर श्रीसंत ने एक जादुई गेंद फेंकी। जिसने हेडन को क्लीन बोल्ड कर दिया। जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी पवेलियन वापस गए, श्रीसंत ने उन्हें स्लेजिंग की, और जवाब में, हेडन गुस्से में आखें निकालते नजर आए।