3. नाहिद राणा का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करना
पाकिस्तान दौरे पर पहले टेस्ट में 5 विकेट चटकाने वाले और अपने तेज तर्रार गति से बल्लेबाजों को चौंकाने वाले 22 वर्षिय नाहिद राणा का प्रदर्शन भारत के खिलाफ उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। भारत के खिलाफ नाहिद राणा को चेन्नई टेस्ट में महज 2 सफलताएं मिली।
ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों में डालने की मंशा से भारत आए नाहिद राणा पाकिस्तान दौरे पर अपना प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे। ऐसे में कुछ रिपोर्ट ने दावा किया है कि कानपुर टेस्ट में नाहिद की जगह तैजुल इस्लाम को टीम में शामिल किया जा सकता है।