
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) का 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच के साथ होने वाला है। आईपीएल इतिहास के दौरान आरसीबी ने तीन अलग-अलग मौकों पर आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन वे 2009,2011 और 2016 में खिताब जीतने में नाकाम रही।
आरसीबी को आईपीएल में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी में से एक रही है। इस टीम में शुरुआत से ही कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आए हैं। हालांकि बावजूद इसके टीम खिताब जीतने में नाकाम रही है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे तीन वजह क्यों इस बार RCB खिताब अपने नाम कर सकती है।
3 कारण क्यों आरसीबी आईपीएल 2025 जीत सकता है
टॉप ऑर्डर में विराट कोहली की निरंतरता
विराट कोहली को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। अपने आईपीएल करियर के दौरान, 250 से अधिक मैचों में, विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 8,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। ऐसे में टीम को उनसे आईपीएल 2025 में भी लगातार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बेहतरीन युवा खिलाड़ियों का टीम में वापसी
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के दौरान, आरसीबी ने युवाओं और अनुभव के शानदार मिश्रण के साथ 19 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। टीम मैनेजमेंट ने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की उम्मीद होगी। पांड्या और कुमार की पसंद आरसीबी के लिए अपनी गेंदबाजी बहुत महत्वपूर्ण होगी।
रजत पटिदार का शानदार कप्तानी अनुभव
पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद 31 वर्षीय रजत पटिदार को आरसीबी की कप्तानी करने का मौका दिया है। टीम मैनेजमेंट ने रजत पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने अकेले दम पर अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था। मुंबई से फाइनल हारने के बावजूद, रजत पटिदार ने मध्य प्रदेश की अगुवाई शानदार तरीके से की। ऐसे में उनकी उम्मीद होगी की उनकी कप्तानी में टीम इतिहास रचने में कामयाब रहे।