रूलोफ वैन डेर मर्वे
धोनी के खिलाफ छक्का खाने की बात को दूर की है नीदरलैंड के इस गेंदबाज ने धोनी के खिलाफ एक भी चौका नहीं खाया है। बाएं हाथ के स्पिनर रूलोफ वैन डेर के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 38 गेंदें फेंकी है, उनमें धोनी को केवल 32 रन दिए।