रूलोफ वैन डेर मर्वे

roelof van der merwe

धोनी के खिलाफ छक्का खाने की बात को दूर की है नीदरलैंड के इस गेंदबाज ने धोनी के खिलाफ एक भी चौका नहीं खाया है। बाएं हाथ के स्पिनर रूलोफ वैन डेर के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 38 गेंदें फेंकी है, उनमें धोनी को केवल 32 रन दिए।