हर्षल पटेल

harshal patel

पंजाब किंग्स के खेलने वाले इस भारतीय गेंदबाज ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में कुछ आईपीएल सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल ने धोनी को 33 गेंदों में तीन बार धोनी को आउट किया और केवल दो चौके दिए हैं लेकिन एक भी छक्का नहीं खाया। सीएसके के पूर्व कप्तान का तेज गेंदबाज के खिलाफ कमाल की औसत 8.3 है।