abd watch

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आठवां मुकाबला लीसेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने एबी डिविलियर्स की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से लीग की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका चैंपियंस लगातार तीन जीत के साथ छह अंकों के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है। 

डिविलियर्स के तूफानी शतक से साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने जीता मैच 

खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन बोर्ड पर लगाए। इंग्लैंड चैंपियंस की ओर से फिल मस्टर्ड 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा समित पटेल और इयोन मॉर्गन ने क्रमश: 24 और 20 रनों का योगदान दिया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने महज 51 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 116 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को महज 12.2 ओवरों में धमाकेदार जीत दिलाई। इस दौरान साउथ अफ्रीकी कप्तान का स्ट्राइक रेट 227 का रहा। इस दौरान दूसरे छोर पर हाशिम अमला 25 गेंदों में 29 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका चैंपियंस तीन मैचों में तीन जीत दर्ज करते हुए 6 अंकों के साथ टेबल में सबसे ऊपर मौजूद है। 

ये भी पढ़े: Video: एबी डिविलियर्स ने 41 बरस की उम्र में बाउंड्री लाइन पर डाइव लगाकर पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो देख फैंस हुए हैरान

यहां देखें वायरल वीडियो: 

इमरान ताहिर ने झटके दो विकेट 

साउथ अफ्रीका की ओर से दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा वेन पार्नेल के हिस्से में भी 2 सफलताएं आई। पार्नेल ने 4 ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च की। हालांकि इन दोनों गेंदबाजों के अलावा ओलिवियर और क्रिस मॉरिस के हिस्से में 1-1 सफलताएं आई।