jasprit bumrah set to play fourth test vs england confirms mohammed siraj

Credit: BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबाल खेला जा रहा है। इस मुकाबल से पहले भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पीछे हैं। हालांकि इस मैच के बीच टीम इंडिया को एक ओर बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को BCCI ने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है। 

ओवल टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह भारतीय स्क्वॉड से बाहर 

ओवल में जारी टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में महज 224 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। हालांकि जिसके जवाबमें इंग्लैंड ने दूसरे दिन लंच तक 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बोर्ड पर लगाकर मेजबान टीम की मुकाबल पर मजबूत पकड़ बना दी है। हालांकि इस मैच के बीच भारतीय टीम को एक ओर बड़ा झटका लगा है। 

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्क्वॉड से रिलीज किए जाने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते इस मैच से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह को ऐसे में बीच मुकाबले स्क्वॉड से रिलीज किया जाना तोड़ा चौंकाने वाला फैसला है। 

BCCI ने बयान जारी करते हुए लिखा "जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है।सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में चल रहा है।" बुमराह ने इस सीरीज में खेले गए तीन मुकाबलों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं। इस सीरीज में बुमराह ने दो बार पांच विकेट हॉल चटकाए हैं। 

ये भी पढ़े: बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप ने खोया आपा, इंग्लिश बल्लेबाज को दिया अजीबोगरीब सेंडऑफ

बुमराह की कब होगी भारतीय टीम में वापसी? 

गौरतलब है कि भारतीय टीम अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 में नजर आने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि उस दौरान भारतीय टीम के चयनकर्ता उनका खिलाने का जोखिम उठाते हैं या नहीं। अगर वह एशिया कप स्क्वॉड में चुने जाते हैं तो अगले महीने ही बुमराह भारतीय जर्सी में नजर आ सकते हैं।