
Picture Credit: Instagram
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन अपने समाप्ती पर पहुंच गया है। आज यानी 2 अगस्त को लीग का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 जुलाई को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापस ले लिया था। जिसके चलते पाकिस्तान फाइनल में क्वालीफाई करने में कामयाब रही। इस बीच इ़ंडिया चैंपियंस के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फिल्म के नाम को लेकर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
चक दे इंडिया को क्रिकेट मूवी बताकर ट्रोल हुए सुरेश रैना
दरअसल सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियां बंटोरी है। इस मुकाबले के रद्द होने से पहले प्रजेंटर अदिति बुधाथोकी ने सुरेश रैना से रैपिड फायर राउंड में कुछ सवाल पूछे। इस दौरान रैना को क्रिकेट पर आधारित तीन बॉलीवुड फिल्म का नाम बताना था।
रैना ने सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान पर बनी एमएस धोनी मूवी का नाम लिया। इसके बाद उन्होंने चक दे इंडिया मूवी का और सबसे आखिर में लगान मूवी का नाम लिया। उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया। गौरतलब है कि शाहरुख खान की चक दे इंडिया मूवी क्रिकेट नहीं बल्कि हॉकी पर आधारित हैं।
ये भी पढ़े: WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ रद्द, अलोचनाओं के बीच ओयजकों का बड़ा फैसला
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी टक्कर
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स 2025 का फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को पाकिस्तान चैंपियंस और एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम पहली बार WCL चैंपियन बनेगी। पाकिस्तान ने अब तक लीग में खेले गए पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।