5 days to go for t20 world cup 2024

Picture Credit: X

T20 वर्ल्ड कप के 17वें संस्करण का आयोजन 1 जून से 29 जून के बीच अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरी से भिड़ती नजर आएगी। इस मेगा टूर्नामेंट का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं गत चैंपियन इंग्लैंड इस बार भी काफी खतरनाम टीम नजर आ रही है। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में अब पांच दिनों का समय बचा है।

ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप के शुरु होने में बचे पांच दिनों के चलते पांच नंबर से जुड़े अनोंखे रिकॉर्ड से रूबरू करवाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप में पांच बार प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले प्लेयर

5 player of the match awards for gayle watson and jayawardene

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं। हालांकि उनके बाद पूर्व श्रींकाई दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने, कैरेबियन दिग्गज क्रिस गेल और शेन वॉटसन पांच-पांच प्लेयर ऑफ द मैच खिताब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर मौजूद है।