टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला 5 विकेट हॉल

umar gul picks first 5 wicket haul in tournament history t20 world cup 2009 pak vs nz match

टी20 वर्ल्ड कप 2009 के ग्रुप एफ में मौजूद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 13 जून 2009 को मुकाबला खेला गया। खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने घातक गेंदबाजी करवाई। गुल ने उस मैच में 3 ओवर के अपने स्पैल में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उमर गुल टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज के तौर पर रिकॉर्ड कामयम करने में सफल हुए।