भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पहले वनडे के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट की 15 महीनों के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। रूट ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में खेला था।
पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान
आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के नजरिए से खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की वापसी हुई है। इसके अलावा बाकी टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने वाली टीम है।
यह भी पढ़ें : कीरोन पोलार्ड ने की राशिद खान की जमकर धुनाई, 5 गेंदों पर जड़े लगातार पांच छक्के
जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के लिए बेन डकेट और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इनके बाद तीन नंबर पर जो रूट बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं चार नंबर पर हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। बटलर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। उसके बाद विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल की बल्लेबाजी करने की उम्मीद है। वहीं पहले वनडे में गेंदबाजी यूनिट को संभालने की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर के कंधों पर रहेगी। उनके अलावा साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स और आदिल रशीद उनका साथ देते नजर आएंगे।
भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।
यह भी पढ़ें : T20I क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में स्टार स्पिनर शामिल