Rohit Sharma loses composure

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वर्तमान फॉर्म और अपने भविष्य पर सवालों से नाखुश नजर आए। इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपना आपा खो दिया और बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस पत्रकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह कैसा सवाल है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

फॉर्म और भविष्य के सवाल से भड़के रोहित शर्मा 

दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उनके भविष्य पर सवाल खड़ किए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ नागपुर वनडे से एक शाम पहले देखने को मिला। दरअसल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने कप्तान से उनकी खराब फॉर्म और भविष्य के बारे में सवाल किया। जिसपर रोहित शर्मा अपना सयंम खो बैठे। और पत्रकार से कहा यह "यह कैसा सवाल है?  यह एक अलग फॉर्मेट है, एक अलग समय है। हमेशा की तरह क्रिकेटरों के रूप में, हम जानते हैं कि उतार-चढ़ाव होंगे और मैंने अपने करियर में बहुत कुछ झेला है, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है।

रोहित ने आगे कहा "हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है, हर सीरीज एक नई सीरीज होती है। मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, यह नहीं देख रहा हूं कि अतीत में क्या हुआ है। जाहिर है कि आप ऐसा नहीं करते हैं, इसलिए जाहिर है कि मेरे लिए भी बहुत पीछे मुड़कर देखने का कोई कारण नहीं है।  बहुत सारी अच्छी चीजें भी हुई हैं। यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस बात पर फोकस करूं कि आगे क्या होने वाला है और मेरे लिए आगे क्या है। यह उतना ही सरल है। "

साथ ही रोहित शर्मा ने भविष्य वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा "यह कैसे संभव है कि मैं यहां बैठकर अपनी भविष्य की प्लानिंग के बारे में बात करुं, जब तीन वनडे और एक चैंपियंस ट्रॉफी आने वाली है। रिपोर्टें कई सालों से चल रही हैं, लेकिन मैं उन रिपोर्टों को स्पष्ट करने के लिए यहां नहीं हूं। मेरे लिए ये तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए मेरा ध्यान इन मैचों पर है। इसके बाद हम देखेंगे कि बाद में क्या होता है "।

यह भी पढ़ें : कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के नाम है शानदार रिकॉर्ड, विराट कोहली से लेकर केन विलियमसन को छोड़ा पीछे