
Picture Credit: X/IPL
आईपीएल 2024 के पूरे सीजन में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। अब तक खेले गए लीग स्टेज मुकाबलों तक कई बल्लेबाजों ने कई असाधारण प्रदर्शन करके अपनी-अपनी टीमों को मैच जीताए है। बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शनों के दमपर ही टीमों ने कई विशाल लक्ष्य बोर्ड पर लगाए हैं। ऐसे में अब तक खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबलों में बल्लेबाजों ने अपनी इच्छानुसार बाउंड्री मारने की अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया है। वहीं पूरे सीजन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है।
ऐसे में कई आईपीएल खिलाड़ी अगले महीने खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में अपने-अपने देश का प्रतिनिधत्व करते नजर आएंगे, इनमें से कुछ बल्लेबाज आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा सकती है।
ऐसे में हम ऐसे पांच बल्लेबाजों का नाम बताने जा रहे हैं। जो आईपीएल 2024 के शानदार प्रदर्शन को दोहराते नजर आएंगे।
5. फिल सॉल्ट
फिल सॉल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए अहम भूमिका निभाई है। मौजूदा आईपीएल 2024 में सॉल्ट ने कई मुकाबलों में कोलकाता को तेज शुरुआत देकर विशाल लक्ष्य लगाने में अहम योगदान दिया है । ऐसे में आगामी टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड भी सॉल्ट से तेज शुरुआत की उम्मीद करेगी। केकेआर के लिए खेले गए 12 मैचों में, सॉल्ट ने 39.54 की औसत और 182 के स्ट्राइक-रेट से 435 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।