भारतीय मेन्स हॉकी टीम - 1932 ओलंपिक
लॉस एंजिल्स में आयोजित 1932 ओलंपिक के दौरान दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रही थी। यह द्वितीय विश्व युद्ध से पहले का समय था। उस ओलंपिक में भारत समेत यूएसए और जापान की केवल तीन टीमों ने भाग लिया था। भारत ने यूएसए और जापान पर अपना दबदबा कायम रखते हुए ओलंपिक में अपना दूसरा गोल्ड मेडल नाम किया। भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 11-1 और यूएसए को 24-1 के करारी शिकस्त दी।