भारतीय मेन्स हॉकी टीम - 1936 ओलंपिक
एडोल्फ हिटलर के देश जर्मनी में आयोजित 1936 ओलंपिक में भी भारत ने अपना दबदबा कायम रखा। इंडियन हॉकी टीम ने बर्लिन में गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक पूरी करते हुए इतिहास रचा। टीम ने फाइनल में जर्मनी को 8-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मैच में ध्यान चंद की स्टिक से चार गोल निकले।