भारतीय मेन्स हॉकी टीम - 1956 ओलंपिक 

1956

1956 में आयोजित मेलबर्न ओलंपिक में भारत ने एक भी मुकाबला हारे बिना गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत ने सेमीफाइनल में जर्मनी को 1-0 से वहीं फाइनल में पाकिस्तान को 1-0 से हराकर मेन्स हॉकी टीम ने लगातार छठा गोल्ड मेडल अपने नाम किया।