why were we not taught about sambhajiaakash chopra praises vicky kaushal s chhaava

 Aakash Chopra on Chhaava: बॉलिवुड अभिनेता विक्की कौशल की हालिया रिलीज बॉलिवुड फिल्म 'छावा' (Chhaava) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी। न केवल फैंस, बल्कि मशहूर हस्तियां भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रही हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी हाल ही में छावा फिल्म देखकर इसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान चोपड़ा कुछ सवाल भी उठाते नजर आए।

छावा देखने के बाद आकाश चोपड़ा ने उठाए कुछ गंभीर सवाल 

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म छावा इन दिनों जमकर तारीफ बंटोर रही है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभोजी का किरदार निभाया है। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आए हैं। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की। हालांकि इस दौरान चोपड़ा ने कुछ सवाल भी उठाए। 

आकाश चोपड़ा ने एक एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "मैंने फिल्म छावा देखी। देश के प्रति कर्तव्य निभाते समय दिखाई गई बहादुरी और अद्वितीय वीरता, निस्वार्थ रवैये के बारे में मेरे कुछ सवाल हैं। छत्रपति संभाजी महाराज का इतिहास हमें स्कूल में क्यों नहीं पढ़ाया गया?" आकाश चोपड़ा ने आगे लिखा, "छत्रपति संभाजी महाराज का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन उनका कोई साधारण उल्लेख नहीं है। हमें सिखाया गया कि कैसे अकबर एक महान और न्यायपूर्ण राजा था। दिल्ली की एक सड़क को औरंगजेब रोड कहा जाता है। ऐसा क्यों और कैसे हुआ? "

ये भी पढ़े: Champions Trophy में विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड

हालांकि आकाश चोपड़ा के इस बयान के बाद एक्स पर फैंस के कई अजीबोगरीब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म लेखक शिवाजी सावंत के जीवन पर आधारित है। फिल्म डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर द्वारा डायरेक्टडेट इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।