इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इतिहास रचते हुए महज 37 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जिसका फायदा अभिषेक शर्मा को हालिया जारी आईसीसी रैंकिंग में हुआ है। आईसीसी की ओर से टी-20 की नई जारी की गई रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त छलांग मारते हुए टॉप 2 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना ली है।
विस्फोटक सैकड़े के दम पर अभिषेक ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई छलांग
पिछले रविवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आखिरी टी20ई मुकाबले में 54 गेंदों में 7 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने भारत को सीरीज 4-1 जीताने में अहम योगदान दिया। इसका फायदा भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को आईसीसी टी20ई बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग के रुप में मिला।
यह भी पढ़ें : T20I क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में स्टार स्पिनर शामिल
इस शानदार शतकीय पारी के दम पर अभिषेक शर्मा टी20ई में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके चलते 24 वर्षीय अभिषेक हालिया जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 38 पायदान की छलांग के साथ 40वें पायदान से सीधा 829 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सनराइजर्स हैदराबाद में उनके जोड़ीदार ट्रेविस हेड 855 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर काबिज है।
इसके साथ ही अभिषेक ने अपने साथी तिलक वर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जो 803 रेटिंग पॉइंट्स लेकर एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर तीन पर आ गए। जबकि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं। वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे क्रमश: 51वें और 58वें स्थान पर पर मौजूद है। वहीं आईसीसी की जारी इस रैंकिंग में फिल साल्ट और जोस बटलर को एक-एक का नुकसान हुआ है। दोनों बल्लेबाज क्रमश: चौथे और छठे पायदान पर मौजूद है।