
Credit: X
भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज अपना 26वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फजलिका में जन्में शुभमन गिल और एशिया कप स्क्वॉड में शामिल भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में साथ खेल चुके हैं। दोनों के दोस्ती का मजबूत रिश्ता है। ऐसे में शुभमन गिल के जन्मदिन के मौके पर अभिषेक शर्मा ने खास अंदाज में उनको बधाई दी है।
शुभमन गिल को अभिषेक शर्मा ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
9 सिंतबर से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल इस समय दुबई में मौजूद है। टीम इंडिया आगामी मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए जमकर पसीना बहा रही है। इस बीच एशिया कप के आगाज के एक दिन पहले यानी आज भारतीय टेस्ट कप्तान और युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 26 बरस के हो चुके हैं।
ऐसे में उनकी दोस्त और साथी अभिषेक शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुभमन गिल की स्टारी शेयर करते हुए खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। शेयर की गई तस्वीर में अभिषेक शर्मा ने गिल की एक लाल गुलाब देते नजर आ रहे हैं। वह इस तस्वीर में गिल शर्म के मारे अपना मुंह चुपाते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिषेक शर्मा ने लिखा " मुबारका जन्मदिन दिया गिल साबह" साथ में एक हार्ट इमोजी भी शेयर की। गौरतलब है कि दोनों युवा खिलाड़ियों ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है।
भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे गिल-शर्मा
इस मेगा टूर्नामेंट में भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाला है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का खेला लगभग तय है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों युवा खिलाड़ी भारत के लिए इस टूर्नामेंट में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।