
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के लिए सभी टीमें पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करने वाली है। इस मुकाबले से पहले यूएई के हेड कोच लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है।
एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच से पहले यूएई कोच का बड़ा बयान
यूएई में कल यानी 9 सितंबर से खेले जाने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला यूएई से 10 सितंबर को होने वाला है। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने को देखेगी। इस मुकाबले से पहले यूएई के हेड कोच और भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम के मुश्किल टक्कर देने की बात कहते हुए बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा " मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी तैयार हैं। हर कोई भारत के खिलाफ खेलना चाहता है। वे पिछले विश्व कप में चैंपियन थे। लेकिन यह भारत के खिलाफ खेलने का एक अच्छा मौका है। टी20 में जो टीम दिए गए दिन बेहतर खेलेगी, वह जीतेगी। एक बल्लेबाज या गेंदबाज आपको मैच जिता सकता है। हम निडर क्रिकेट खेलेंगे। हमारी बल्लेबाजी मजबूत है, हमारी गेंदबाजी इकाई में अच्छे स्पिनर हैं। खिलाड़ियों को यूएई में खेलने का अनुभव है।"
यहां देखिए वायरल वीडियो:
बता दें कि एशिया कप 2025 में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। इन 19 मैचों में से 11 दुबई में और बाकी 8 मुकाबले अबू धाबी में खेला जाएंगे। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 के मुकाबला खेले जाएंगे। छह सुपर 4 मैचों में से पांच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएंगे।