
Credit: ICC
9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते बॉयकॉट की आवाज उठ रही है। इस मामले को लेकर बीसीसाई ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच बॉयकॉट को लेकर बीसीसीआई का बयान
कुछ महीनों पहले अगस्त में जम्मू कश्मिर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति के चलते आईपीएल और पीएसएल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इसके बाद एशिया कप में दोनों देशों के बीच मुकाबलों के बॉयकॉट की आवाज भारत में जमकर उठी। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष देवजीत सैकिया ने एशिया कप से पहले इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "क्रिकेट या किसी अन्य खेल में भारतीय टीम की भागीदारी के संबंध में केंद्र सरकार के खेल विभाग ने दिशानिर्देश और नीतियां निर्धारित की हैं। नीति बनाते समय, मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार ने बहुत सावधानी से दिशानिर्देश तैयार किए हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर खेल महासंघों की मदद करेंगे। इसके अनुसार, हम किसी भी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी के बारे में निर्णय ले सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा "किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में अगर कोई टीम भाग नहीं लेती है, तो किसी विशेष महासंघ पर प्रतिबंध लग सकता है। ऐसी स्थिति में उभरते हुए खिलाड़ियों और उनके करियर को नुकसान पहुँच सकता है।"
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों देश अक्सर आईसीसी या एसीसी द्वारा आयोजित मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एक दूसरे को टक्कर देते नजर आते हैं।