afghanistan appoint windies legend dwayne bravo as bowling consultant for t20 wc 2024

Credit: X

1 जून से अमेरिका और वेस्ट इंडीज की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं पीछले दिनों घोषित 15 सदस्यीय अफगानिस्तान  टीम की कमान  ने अनुभवी स्टार स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया है। 

ड्वेन ब्रावो बने अफगानिस्तान टीम के  बॉलिंग कंसल्टेंट

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उल्टफेर देखने को मिल सकता है। पीछले टी-20 वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी अफगानिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को हराने के लिए मैदान पर उतने वाली है। मेगा टूर्नामेंट से पहले अफगानिस्तान ने जमकर तैयारियां शुरु कर दी है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मध्य नजर रखते हुए टीमका ट्रेनिंग कैंप कुछ दिनों में लगने वाला है। उससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कैरेबियन दिग्गज ड्वेन ब्रावों को अफगानिस्तान टीम का बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त करन की सुचना अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक सुचना जारी करते हुए लिखा है कि 'अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी और टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम का बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। ब्रावो ट्रैनिंग कैंप के दौरान टीम से जुड़ेंगे' 

गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावो अभी चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े हुए है। इसके साथ ही 295 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से खेल चुके ब्रावो ने 6423 रन बनाए हैं। और 363 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।