
Picture Credit: X
IND vs UAE Playing 11: 9 सितंबर से शुरु हो चुके एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई और भारत के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में इस मैच मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है।
भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
220 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टी-20 फॉर्मेट खेलने जा रही भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले यूएई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। सूर्या ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। विकेट अच्छा और ताज़ा लग रहा है। आज भी नमी है, बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिले, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। हम यहाँ जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और एक दिन की छुट्टी भी ली।"
वहीं टॉस के दौरान बात करते हुए यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा कि "हम गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहे थे। पिच ताज़ा है और शायद गेंद शुरुआत में कुछ हरकत करेगी। हमने अच्छी सीरीज़ खेली, कई सकारात्मक अंक हासिल किए और हम उस सीरीज़ से आश्वस्त हैं। हम स्पिनरों और तेज़ गेंदबाजों, और जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक अच्छे संयोजन के साथ उतर रहे हैं।"
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंहि।