sri lanka announce 15 member squad for women s world cup recall veteran pacer after 12 months

भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए 2025 श्रीलंका टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान चमारी अट्टापट्टू को सौंपी गई है। साथ ही श्रीलंका के इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 39 वर्षीय उदेशिका प्रबोधनी की 1 साल के बाद में टीम में वापसी हुई है। 

श्रीलंका ने किया महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान 

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक-एक कर सभी टीमें अपने मजबूत स्क्वॉड का ऐलान कर रही है। इस श्रेणी में श्रीलंका ने भी आज यानी 10 सितंबर को अपना 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसकी कमान ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू को सौंपी गई है। 

श्रीलंका की इस वर्ल्ड कप टीम में 12 महीनों से हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम से बाहर चल रही 39 वर्षीय उदेशिका प्रबोधनी वापसी करने में कामयाब रही है। उन्होंने आखिरी बार 2024 में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकन टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उनके अलावा इस टीम में 35 वर्षीय अचिनी कुलसूर्या और 24 वर्षीय मल्की मदारा भी वापसी करने में कामयाब रही है। 

वहीं बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो दुलानी की भी वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी हुई है, जिन्हें इस साल की शुरुआत में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए बाहर रखा गया था। वह वर्ल्ड कप में बैकअप बल्लेबाज के रूप में नजर आएगी। किशोर रश्मिका सेववंडी और मनुदी नानायकारा, बल्लेबाज हंसिमा करुणारत्ने और स्पिनर इनोशी फर्नांडो को इस बड़े आयोजन के लिए नहीं चुना गया था।

एशियाई टीम के पास कप्तान चमारी अट्टापट्टू के नेतृत्व में हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, पिउमी वाथसाला और अनुष्का संजीवनी के साथ एक मजबूत बल्लेबाजी कोर है। इनोका राणावीरा और सुगंधिका कुमारी स्पिन गेंदबाज हैं जो विश्व कप में उनके लिए महत्वपूर्ण होंगी।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए श्रीलंका की टीम: 

चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), इमेशा दुलानी, हासिनी परेरा, अचिनी कुलसुरिया, पिउमी बदलगे, देवमी विहंगा, मल्की मदारा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोका रनवीरा।