uae muhammad waseen

अब से कुछ घंटों बाद भारतीय टीम दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यूएई के खिलाफ अपना एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है। 9 सितंबर से शुरु होकर अगले 21 दिनों तक खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के दूसरे मैच से पहले यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भारत के खिलाफ मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

भारत के खिलाफ मैच से पहले क्या बोले UAE के कप्तान 

भारत के खिलाफ एशिया कप अभियान की शुरुआत करने वाली यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आज खेले जाने वाले मैच को लेकर कहा कि "हम इसे बड़ा मैच नहीं मानेंगे। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें अच्छी हैं, इसलिए सभी मैच एक जैसे होंगे। लेकिन हम जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम अपनी योजना पर टिके रहेंगे - हमने जो सीखा है और जो करेंगे, हम उसके अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। नतीजा खेल पर निर्भर करता है।"

उन्होंने आगे कहा "हम यहाँ बहुत क्रिकेट खेलते हैं, आप कह सकते हैं कि भारत और पाकिस्तान भी यहाँ बहुत खेलते हैं। लेकिन यह हमारा घरेलू मैदान है, इसलिए हम इसका पूरा फायदा उठाने और अच्छी क्रिकेट खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।"

गौरतलब है कि इस मेगा टूर्नामेंट से पहले यूएई ने तैयारियों के अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में ट्राई सीरीज खेली थी। हालांकि उसमें यूएई एक भी मैच जीतने में नाकाम रही लेकिन इस ट्राई सीरीज के दौरान उन्होंने कई मौकों पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम का मुश्किलों में डाला। 

भारत के खिलाफ यह हो सकती है यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह।